Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics – Lata Mangeshkar

0
254
Ek Pyar Ka Nagma Hai Lyrics from Shor is sung by Lata Mangeshkar and Mukesh. Ek Pyar Ka Nagma Hai song lyrics are written by Santosh Anand
एक प्यार का नग़मा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नग़मा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है
कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
दो पल के जीवन से
एक उम्र चुरानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है
तू धार है नदिया की
मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है
मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है
आशाओं का पानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है
तूफ़ान को आना है
आकर, चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छाकर, ढल जाना है
परछाइयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है
मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी-मेरी कहानी है
एक प्यार का नग़मा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here